स्पोर्ट्स

देश की दो महिला एथलीट डोप टेस्ट में पॉजिटिव,कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर

नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से ठीक पहले भारत को एक बड़ा झटका है. इन राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालिफाई कर चुकी और टीम में सेलेक्टेड दो महिला एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. इनमें एक टॉप स्प्रिंटर (रनर) एस धनलक्ष्मी हैं, तो दूसरी ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू हैं.

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स इसी महीने यानी 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जाएंगे. इन गेम्स के लिए 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा पहले ही कर दी गई है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इस दल में 215 खिलाड़ियों को शामिल किया है. जबकि 107 अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ रहेगा.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर कर दिया गया है. बताया गया है कि धनलक्ष्मी और ऐश्वर्या प्रतिबंधित पदार्थ से जुड़े टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं. दरअसल, डोप टेस्ट एक तरह से शरीर की जांच होती है. इस टेस्ट के जरिए यह पता लगाया जाता है कि अपने प्रदर्शन को बेहतर करने या शक्ति बढ़ाने के लिए खिलाड़ी ने प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया या कर रहा है.

बता दें कि 24 साल की धनलक्ष्मी को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 36 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम शामिल किया गया था. मगर वर्ल्ड एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) की ओर से विदेश में किए गए डोप टेस्ट (प्रतिबंधित स्ट्रेरॉयड के लिए) में वह पॉजिटिव मिली, जिसके बाद उन्हें लौटना पड़ा. धनलक्ष्मी का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम में 100 मीटर और 4×100 मीटर रिले टीम में दुती चंद, हिमा दास और सरबनी नंदा के साथ शामिल किया गया था.

Related Articles

Back to top button