अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

एलओसी पार करने वाली दोनों लड़कियां पाकिस्तान को सौंपी गईं

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने ​रविवार को अनजाने में एलओसी बॉर्डर पार करके भारतीय सीमा में आने वाली दोनों लड़कियों को आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से मिठाई और उपहार देकर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया है। पाकिस्तान की सीमा पर पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास ​​पीओके की ​इन ​दो लड़कियों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था।​

जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया

जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कहुटा जिले के अब्बासपुर गांव निवासी 17 साल की लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर (13 वर्ष) अनजाने में सीमा पार करके रविवार को भारतीय क्षेत्र में आ गईं। सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 सरला पोस्ट के पास से एलओसी बॉर्डर क्रास किया

सैनिकों ने पूर्ण संयम बरतते हुए किशोरियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उनके सीमा पार करने ​की वजह ​का पता लगाया। जांच-पड़ताल में पता चला कि इन लड़कियों ने अनजाने में पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से एलओसी बॉर्डर क्रास किया है। इसके बाद सेना ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए​​।

यह भी पढ़े: रजनीकांत की आध्यात्मिक राजनीति की सुबह : ललित गर्ग – Dastak Times 

​ दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कागजी कार्यवाही पूरी

इन लड़कियों के ​एलओसी बॉर्डर ​पार करके भारतीय क्षेत्र में आने की जानकारी ​पाकिस्तान के अधिकारियों को औपचारिक ​​रूप से दी गई​।​ दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद सोमवार को ​दोनों लड़कियों को ​चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया है​​। ​

सेना ने​​ भारत की ओर से मिठाई और उपहार ​भी दिए

मानवीय संवेदना और दोस्ताना अंदाज के लिए अपनी पहचान रखने वाली ​​भारतीय सेना ​ने इन लड़कियों को पाकिस्तान को सौंपते समय भारत की ओर से मिठाई और उपहार ​भी दिए हैं​।​​

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button