राज्य

असम में ढाई सौ नये कोरोना मरीज, सात की मौत

गुवाहाटी: असम में कोरोना के नये मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से दो सौ से अधिक दर्ज हो रही है। वहीं काफी दिनों के बाद एक दिन में सात कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिला में सबसे अधिक कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।

शुक्रवार की सुबह तक असम में पिछले 24 घंटों के दौरान 251 कोरोना के नये मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 130, लखीमपुर में 15, शिवसागर में 14 और कामरूप (ग्रामीण) में 12 सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख, 13 हजार 312 पहुंच गयी है। इनमें स्वस्थ होने वालों की तादात छह लाख, चार हजार, नौ हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 262 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी एक हजार, 914 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार, 42 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान सात मरीजों की मौत हुई है। इनमें बिश्वनाथ, डिब्रूगढ़, जोरहाट, कामरूप (मेट्रो) , नगांव, नलबारी और शिवसागर में एक-एक मरीज शामिल हैं।

राज्य में कुल दो करोड़, 51 लाख, सात हजार, 26 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 39 हजार,898 लोगों की जांच की गयी।

Related Articles

Back to top button