मिग-21 हादसे में दो IAF पायलट की मौत, राजनाथ सिंह बोले- देश उनकी सेवा को नहीं भूल सकता
जयपुर : भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में वायुसेना के दो पायलट्स की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी करके इस घटना की जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि 2 सीटर मिगल-21 बाडमेर में क्रैश हो गया है, जिसमे दो पायलट्स की मौत हो गई है। यह हादसा बाडमेर के बाटू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है। दोनों पायलट्स ने शाम को मिग-21 से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। रात तकरीबन 9.10 बजे एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया, जिसमे दोनों ही पायलट्स को गंभीर चोट आई थी। वायुसेना ने दोनों पायलट्स के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है।
दोनों पायलट की मौत पर दुख जाहिर करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना के मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट के राजस्थान के बाडमेर में हुए हादसे में दो एयर वॉरियर्स के निधन से दुखी हूं। उनकी देश सेवा को भुलाया नहीं जा सकता है। पीड़ित परिवार के प्रति मैं इस दुख की घड़ी में संवेदना जाहिर करता हूं। हादसे के बाद राजनाथ सिंह ने एयर फोर्ट के चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी से इस बारे में बात की। वायुसेना ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है।