अमेरिका में कार दुर्घटना में दो भारतीय युवकों की मौत, दोनों पढ़ाई के लिए गए थे विदेश
हैदराबाद: अमेरिका में एक सड़क हादसे में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल को इलिनोइस में दो कारों की आमने-सामने टक्कर में खम्मम के पवन स्वर्ण (23) और मेडचल मलकाजगिरी जिले के बाचुपल्ली के उनके दोस्त वामशी कृष्ण पेचेटी (23) की मौत हो गई। पवन कार चला रहा था। दूसरी कार चला रही एक अमेरिकी महिला की भी मौत हो गई। पवन और वामशी के साथ यात्रा कर रहे 3 अन्य घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पवन और वामशी कार्बनडेल में सदर्न इलिनॉयस यूनिवर्सिटी (एसआईयू) से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स कर रहे थे। इस हादसे में कल्याण डोर्ना, कार्तिक काकुमानु और यशवंत उप्पलपति घायल हो गए। कल्याण की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक के परिजनों तक पहुंची जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब दो अलग-अलग कारों में सवार 10 छात्रों का एक ग्रुप खरीदारी कर लौट रहा था। कारों में से एक को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसे एक अमेरिकी नागरिक चला रही थी।
बैंक अधिकारी वरप्रसाद और जेएनटीयू की प्रोफेसर पद्मजा रानी के दूसरे बेटे वामशी बीटेक करने के बाद पांच महीने पहले अमेरिका गए थे। वामशी के बड़े भाई शशि कृष्णा पहले से ही पिछले सात साल से अमेरिका में रह रहे हैं। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रविवार को राज्य के दो छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया। राज्यपाल ने ट्वीट किया, “अमेरिका के इलिनोइस में एक कार दुर्घटना में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ।”
उन्होंने राजभवन के अधिकारियों को विदेश मंत्रालय की मदद से शवों को वापस लाने में परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायल हुए 3 अन्य लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।