![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-19-copy-6.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-18-copy-4.jpg)
हरदोई : जिले में आज तड़के सुबह बिलग्राम कोतवाली के कटरा बिल्हौर हाईवे पर दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों में आग लग गई। हाईवे पर ही दोनों ट्रक जलने लगे। आग के बाद दोनों तरफ वाहन खड़े हो गए। पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जल रहे ट्रकों पर लगी आग पर काबू पाया। हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-19-copy-4.jpg)
पुलिस ने यहां कहा कि बिलग्राम कोतवाली इलाके में सदरपुर गांव के पास कटरा बिल्हौर हाईवे पर आज तड़के सुबह तेज़ रफ़्तार दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी तेज़ थी की टक्कर के बाद दोनों ट्रको में आग लग गयी।
दरअसल एक ट्रक गिट्टी लादकर कानपुर की तरफ से आ रहा था जबकि दूसरा ट्रक धान लाद कर हरदोई की तरफ जा रहा था। आग लगने से दोनों ट्रक जलकर ख़ाक हो गए। इस हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर घायल हुआ है जबकि दूसरे ट्रक के क्लीनर को चोट के संग उसका पैर भी आंशिक रूप से जला है। दोनों को बिलग्राम के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।