सोनभद्र में पिकनिक स्पॉट पर भौरों का हमला, दो की मौत
सोनभद्र : जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में सीलहट डैम पर पिकनिक मना रहे लोगों पर एकाएक भौरों ने हमला कर दिया जिससे दो लोगों की मृत्यु हो गई। (In Raipur police station area of Sonbhadra, people who were having a picnic at the Sealhat Dam were attacked suddenly by the dawn leading to two deaths.) पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया की सेमरिया गांव निवासी रोहित लाल (60) परिवार के साथ रविवार को सिलहट डैम पर पिकनिक मनाने गए थे।
पिकनिक स्पाट पर काफी भीड़ थी, परिवार के सभी लोग एक पेड़ के नीचे बैठे थे तथा खाने-पीने का इंतजाम कर रहे थे कि भौरों के झुंड ने हमला बोल दिया जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (There was a huge crowd at the picnic spot, all the family members were sitting under a tree and making arrangements for food and food that a group of daggers attacked and severely injured everyone.)
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तियरा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दीपेंद्र (10) को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अन्य सदस्य प्राथमिक इलाज के बाद घर चले गए लेकिन सोमवार सुबह रोहित लाल की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।