अन्तर्राष्ट्रीय

पेंसिल्वेनिया में चॉकलेट फैक्टरी में विस्फोट, दो लोगों की मौत, नौ लोग लापता

अमेरिका : अमेरिका (America) के पेंसिल्वेनिया में एक चॉकलेट फैक्टरी में शुक्रवार शाम को विस्फोट (Chocolate Factory Explosion) हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए। वेस्ट रीडिंग बोरो पुलिस विभाग के प्रमुख वेन होल्बेन ने वेस्ट रीडिंग स्थित आर. एम. पाल्मर कॉरपोरेशन के संयंत्र में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत होने और कई अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि इसके बाद से नौ व्यक्ति लापता हैं। होल्बेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह विस्फोट अपराह्न चार बजकर 57 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि इसके कारण परिसर की एक इमारत नष्ट हो गई और पास की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

विस्फोट के कारण अब कोई खतरा नहीं है, लेकिन होल्बेन ने निवासियों को फैक्टरी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ‘टॉवर हेल्थ’ की प्रवक्ता जेसिका बेजलर ने कहा कि शुक्रवार शाम आठ लोगों को रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button