उत्तर प्रदेशझांसी

बड़ा खुलासा: सास की हत्या करने वाली बहू पूजा के ससुर सहित 3 पुरुषों से संबंध, कर चुकी है दो शादियां

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हारिया गांव में 55 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या के मामले में गिरफ्तार छोटी बहू पूजा का आपराधिक और निजी जीवन काफी जटिल निकला है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि पूजा पहले भी शादी कर चुकी थी और उसके खिलाफ एक हमले के मामले में जेल भी जा चुकी है।

शादी और आपराधिक इतिहास
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा की कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी मुलाकात सुशीला देवी के बेटे कल्याण राजपूत से हुई। कल्याण का भी आपराधिक रिकॉर्ड था। दोनों ने बाद में शादी कर ली। लगभग 6 साल पहले कल्याण की मौत हो गई। इसके बाद पूजा कुम्हारिया गांव स्थित अपने ससुराल में रहने लगी।

पूजा का संबंध संतोष राजपूत से
ससुराल में पूजा का मृतका के दूसरे बेटे संतोष राजपूत से भी संबंध बन गया। पूजा और संतोष की एक बेटी भी है। संतोष की पहली पत्नी रागिनी और पूजा के बीच विवाद शुरू हो गया, जो जमीन के बंटवारे तक पहुंचा।

हत्या की साजिश में बहन और प्रेमी भी शामिल
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि पूजा ने अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सुशीला देवी की हत्या की साजिश रची। कामिनी और अनिल पहले गांव पहुंचे और फिर सुशीला देवी को नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश किया। इसके बाद पूजा ने गला दबाकर सुशीला देवी की हत्या कर दी।

हत्या के बाद तीनों हुए फरार, गहने भी साथ ले गए
हत्या के बाद तीनों आरोपी 8 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गांव के लोगों से पूछताछ के आधार पर तीनों को पकड़ लिया और जेल भेज दिया।

पूजा के ससुर के साथ भी थे संबंध
सूत्रों की मानें तो पूजा का अपने ससुर के साथ भी संबंध था, जो इस मामले को और भी पेचीदा बनाता है।

Related Articles

Back to top button