उत्तर प्रदेश में कोरोना के दो और पॉजिटिव केस, कुल 25 हुई संख्या
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के दो और पाॅजिटिव केस मिले। इसमें एक मरीज नोएडा का और दूसरा मुरादाबाद का है। दो नये मामले मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 25 हो गई है।
कोरोना वायरस को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से आज जो जांच रिपोर्ट आई है। उसमें नोएडा और मुरादाबाद के एक-एक मरीजों में कोरोना पॉजिटिव मिला है।
नोएडा का कोरोना पीड़ित युवक सेक्टर-74 स्थित सुपर टेक कैपटाउन सोसायटी का रहने वाला है। दस दिन पहले पत्नी के साथ वह यूरोप से लौटा था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। नोएडा में कोरोना के चार मामले पहले से ही थे। अब वहां वायरस से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है।
उधर, मुरादाबाद के जिस मरीज में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वह फ्रांस से लौटी एक युवती है। युवती 15 मार्च को फ्रांस से स्वदेश आई थी। उसका पैतृक घर उन्नाव में है और मुरादाबाद में ननिहाल है। यहीं उसे 19 मार्च को बुखार महसूस हुआ। इसके बाद उसके खून का सैंपल लेकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा गया था।
इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्व मंत्री जय प्रताप सिंह समेत 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रमों में भाग लिए लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है।
दरअसल शुक्रवार को कनिका में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद लखनऊ में दहशत का माहौल हो गया था। कनिका कपूर के सीधे संपर्क में आए 45 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गये थे। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि स्वास्थ्व मंत्री जय प्रताप सिंह समेत सभी 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।