ब्रेकिंगमध्य प्रदेश

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत

मुरैना/भोपाल : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के संबलगढ़ मार्ग पर एक लोडिंग वाहन ने मोटर साइकिल सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बड़मन निवासी दो सगे भाई बंटी (26) और सीरिया जाटव (45) कल अपने बड़े भाई की तेरहवीं के लिए कैलारस कस्बे से समान लेकर देर शाम मोटर साइकिल से गांव लौट रहे थे, तभी मुरैना-सबलगढ़ मार्ग पर एक लोडिंग वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

राजनीतिक दलों को रैली और जनसभाएं करने की सशर्त अनुमति

हादसे के बाद चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तूल पकड़ता दिख रहा हाथरस मामला, मायावती ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस तो गांधी परिवार ने साधा निशाना

Related Articles

Back to top button