अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

सुजीत पांडेय हत्याकांड : पूर्व प्रधान के दो हत्यारे मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ : पूर्व प्रधान के दो हत्यारे मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ : आशियाना थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इन दोनों की संलिप्तता पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय हत्याकांड में सामने आई है। पुलिस आरोपितों से वारदात के कारण और अन्य तथ्यों को लेकर पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये दो बदमाश बिजनौर रोड की ओर जा रहे हैं जिन्हें घेराबंदी करके रोकने का प्रयास किया गया तो इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गये। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो तमंचा और जिंदा कारतूस, मोटर साइकिल बरामद हुआ है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े:- कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

[divider][/divider]

थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है। इनकी पहचान बंथरा निवासी अरुण कुमार यादव उर्फ छोटू और मोहनलाल गंज निवासी मुलायम यादव है। इनके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।

बोले पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वर्चस्व को लेकर लड़ाई थी। मोहनलालगंज निवासी मुख्य आरोपित मधुकर यादव के कहने पर ही दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था। मधुकर फिलहाल जेल में बंद है और उसने जेल से ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द मधुकर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

 

Related Articles

Back to top button