सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया हंगामा
मेरठ : खरखौदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रोडवेज की बस ने सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवार युवकों को रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। लगभग चार घंटे चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
लालपुर निवासी दो युवक शुक्रवार की सुबह किसी काम से मेरठ जा रहे थे। इसी बीच दोनों गांव के बाहर सड़क किनारे अपनी बाइकें खड़ी करके आपस में बातचीत करने लगे। इसी बीच बुलंदशहर की तरफ से आ रही खुर्जा डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े दोनों युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बस में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद दोनों शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जानकारी के बाद इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा और सीओ किठौर बृजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामे पर उतारू ग्रामीणों ने डिवाइडर पर कट या सर्विस रोड ना बनाए जाने तक सड़क से हटने से इंकार कर दिया।
ग्रामीणों के हंगामे के चलते सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। काफी देर चले हंगामे के बाद एसडीएम संदीप भागिया मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाते हुए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा ने बताया
इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि एक मृतक की पहचान मूल रूप से सीतापुर निवासी 30 वर्षीय आलोक शर्मा के रूप में हुई है। जो वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ लालपुर में रह रहा था। दूसरा मृतक लालपुर निवासी 16 वर्षीय योगेंद्र पुत्र राजपाल है। पुलिस ने दुर्घटना का कारण बनी बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री ने संसद में अटल जी के उद्बोधनों के संकलन का किया विमोचन – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।