अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यवाराणसी

दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

गोली मार कर हत्या,

वाराणसी: शुक्रवार सुबह बनारस में एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। जहां बीच सड़क 2 लोगों को गोलियों से भून डाला गया। चौकाघाट के पास हुई इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। सीसीटीवी में यह दिल दहलाने वाली पूरी घटना कैद हो गई। बेखौफ अपराधियों ने दोनों युवकों पर तब तक गोलियां चलाई जब तक वो दोनों मर नहीं गये।

वाराणसी में शुक्रवार की सुबह बेहद दुस्साहसिक अंदाज में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से एक अन्य युवक घायल है। जीटी रोड पर चौकाघाट पानी टंकी के पास सरेराह भीड़ भाड़ के बीच ही दुस्साहसिक बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और आराम से भाग निकले।

सूत्रों की मानें तो बाइक सवार हटिया निवासी संजय सिंह (45) चंदौली की ओर से बाइक से अपने साथी दीपक के साथ शहर जा रहे थे। तभी चौकाघाट स्थित काली मंदिर के सामीप होंडा शाइन बाइक सवार बदमाशों ने संजय को तीन गोली मारी। फायरिंग में एक गोली दीपक की पीठ पर लगी है। इस दौरान मौके से गुजर रहे चौकाघाट क्षेत्र निवासी ट्रॉली चालक बाल्मीकि (52) को भी गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई और संजय की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

एक साथ दो लोगों की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ ही एसएसपी और आईजी भी मौके पर पहुंच गए। वायरलेस से सूचना प्रसारित कर नाकेबंदी कराई गई और विभिन्न चौराहों पर चेकिंग शुरू करा दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

बताया जाता है कि शिवपुर का संजय सिंह सुबह करीब दस बजे अपने साथी दीपक के साथ बाइक से वाराणसी सिटी स्टेशन से चौकाघाट की तरफ जा रहा था। इसी बीच चौकाघाट पानी टंकी के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने संजय की बाइक को साइड से टक्कर मारकर गिरा दिया। इससे पहले कि संजय कुछ समझ पाता एक बदमाश अपनी से उतरा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

भीड़ भाड़ वाले ट्रैफिक के बीच गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग में संजय और दीपक के साथ ही पास से गुजर रहे ट्राली चालक बाल्मिकी को भी गोली लग गई। गोली मारकर बाइक सवार बदमाश आराम से उधर ही चले गए जिधर से आए थे।

तीनों के लहुलूहान होते ही बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचन पर सबसे पहले चौकाघाट पिकेट पर तैनात पुलिस पहुंची। कुछ देर में ही अधिकारियों के साथ फोर्स पहुंच गई। तीनों को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां संजय और ट्राली चालक बाल्मिकी को मृत घोषित कर दिया गया। हत्या का कारण फिलहाल नहीं पता चल सका है।

Related Articles

Back to top button