दो प्लेयर और एक स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव, पीसीबी की क्यों हो रही आलोचना
स्पोर्ट्स डेस्क : पीएसएल लीग के दौरान दो प्लेयर और सहयोगी स्टाफ के एक मेंबर कोरोना की चपेट में आ गये है और पीसीबी बोर्ड का तर्क है कि इससे टूर्नामेंट प्रभावित नहीं पड़ेगा. हालांकि पीसीबी को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद भी तेज गेंदबाज वहाब रियाज और पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान डेरेन सैमी को मैच खेलने देने की वजह से आलोचना हो रही है.
इस बारे में पीसीबी बोर्ड के मीडिया निदेशक सामी बर्नी ने पुष्टि की लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने वाले तीन लोगो के नाम के बारे में कुछ नहीं बताया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद कोरोंना की चपेट में आ गये थे जो आइसोलेशन में हैं.
बर्नी ने नेशनल स्टेडियम पर प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में पुष्टि की. उन्होंने बोला कि एक क्रिकेटर इस्लामाबाद युनाइटेड टीम का है जिसके प्लेयर फवाद अहमद पहले ही कोरोना की चपेट में आ गये हैं. पीसीबी अधिकारी ने ये भी बोला है कि एक और टीम के जांच नतीजे अभी नहीं मिले है.
उन्होंने टीम मालिकों के साथ वर्चुअल मीटिंग में कोरोना प्रोटोकॉल और बायो बबल संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन की बात भी बोली. वैसे पीसीबी के एक अधिकारी ने बोला कि हमने सभी टीमों के लिये कड़ा बायो बबल बनाया है और प्लेयर्स की नियमित तौर पर पीसीआर जांच हो रही है. फवाद कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले है लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव कैसे हुए है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos