अपराध
बस्ती में फरार दो इनामी गिरफ्तार
बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में बनाए गए अस्थाई जेल से फरार हुये दो बदमाशों को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर मुंडेरवा थाने की पुलिस तथा स्वाट टीम ने बुद्धा गांव के समीप छापा मारा और अजय कुमार तथा मोहम्मद वसीम को एक एक देसी पिस्तौल तथा तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि जेल से फरार होने के बाद दोनों बदमाशों के गिरफ्तारी पर 20000 रूपये का इनाम घोषित किया था। दोनों बदमाश 10 जुलाई की रात अस्थाई जेल मड़वा नगर का खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे। दोनों संतकबीर नगर जिले के निवासी हैं वहां पर जेल का निर्माण नहीं हो पाया है। इसलिये वहां के बंदी बस्ती जेल में रखे जाते हैं।