राजस्थानराज्य

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद

जोधपुर : पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर ग्रामीण इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर आपस में भाई हैं। साथ ही टीम ने 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है।

उप महानिरीक्षक पुलिस अपराध डॉ. राहुल प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में कनेरा निवासी तस्कर भाइयों जीतमल और जय सिंह को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर टीम को जोधपुर भेजा गया था। डीआईजी डॉ. प्रकाश ने बताया कि टीम ने जोधपुर ग्रामीण जिले के थाना बालेसर इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाइक सवार तस्कर भाइयों जीतमल व जय सिंह को रोक 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। बाइक की पेट्रोल टंकी में बने गुप्त स्थान पर छुपा कर आरोपी अफीम सप्लाई करने जा रहे थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अफीम चित्तौड़गढ़ जिले के मेलाना निवासी प्रहलाद से खरीद कर जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ तहसील निवासी कान सिंह और पन्नालाल को सप्लाई करने जा रहे थे। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों अभियुक्तों को थाना बालेसर में गिरफ्तार किया गया है, पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button