राज्य

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सड़क दुर्घटना में दो जवानों की मौत, दो अन्य घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के दो जवानों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब 44 राष्ट्रीय राइफल्स चौगाम कैंप से जवानों को लेकर जा रहा वाहन शोपियां के बुडिगाम गांव में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा था।

चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सड़क से फिसल गया, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया, जहां उनमें से दो ने दम तोड़ दिया। एक सूत्र ने कहा, “अन्य 2 घायल सैनिकों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में पहुंचाया गया है।” बुडिगाम गांव मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button