दिल्ली के लिए शुरू हुईं दो स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरा शेड्यूल
कानपुर। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैस्ला लिया है। राजगीर से चलने वाली दोनों ट्रेनों के फेरे तय कर दिए गए हैं। इनमें से 1 जोड़ी ट्रेन आरक्षित श्रेणी की रहेगी, जबकि दूसरी साधारण श्रेणी की त्योहार स्पेशल ट्रेन हैं। यह ट्रेनें खासतौर पर त्यौहार के लिए शुरू की गई है। उत्तर मध्य रेलवे के के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने जानकारी कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को बढ़ाया है। दोनों ही ट्रेन तय तिथियों पर रफ्तार भरेगी।
साधारण श्रेणी की चलेगी एक जोड़ी ट्रेन
इन दोनों ही ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल पर भी ठहराव दिया गया है। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 03695 स्पेशल ट्रेन 13 और 16 नवंबर 2021 को राजगीर से दोपहर 2:45 पर चलेंगी। अगले दिन सुबह 4 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद इसको रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 10:30 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 03696 स्पेशल ट्रेन 14 और 17 नवंबर 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:30 बजे चलकर शाम 6:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां 5 मिनट बाद रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे जहांगीर पहुचेंगी। इस एक जोड़ी ट्रेन को बिहार शरीफ जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, पटना जंक्शन, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज जंक्शन में भी ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच और दो एसएलआर कोच रहेंगे।
एक ट्रेन रहेगी आरक्षित श्रेणी
इसी तरह केंद्र संख्या 03697 स्पेशल ट्रेन 12 – 15 एवं 18 नवंबर 2021 को जहांगीर से दोपहर 2:45 पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 4:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 03698 स्पेशल ट्रेन 13 – 16 और 19 नवंबर 2021 को आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से दोपहर 12:30 पर चल कर शाम 6:30 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे राजगीर पहुंचेगी। इस एक जोड़ी ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 2 कोच, एसी द्वितीय श्रेणी के एक कोच, स्लीपर श्रेणी के 6 कोच, साधारण श्रेणी के 12 कोच और दो एसएलआर कोच रहेंगे। साधारण श्रेणी की राजगीर – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर इस स्पेशल ट्रेन को ठहराव दिया गया है।