नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्दधू मूसेवाला की हत्या के मामले में केन्या और अजरबैजान से दो संदग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस हत्याकांड से जुड़े केस इन दोनों का नाम एसआईटी की चार्जशीट में है। दोनों मूसेवाला हत्या से एक महीने पहले ही देश से बाहर हो गए थे। मामले में इनकी संदिग्ध भूमिका को लेकनों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
मूसेवाला हत्याकांड में जिन दो अभियुक्तों को गरिफ्तार किया है उनमें से एक गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का भाई है। मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को केन्या में और सचिन थापन को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को केन्या में और सचिन थापन को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था। इन दोनों का नाम एसआईटी की चार्जशीट में है। दनों मूसेवाला की हत्या से एक महीने पहले देश से बाहर हो गए थे। सिद्दधू मूसेवाला की हत्या के मामले में केन्या और अजरबैजान से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिए गए हैं। विदेश मंत्रालाय ने गुरुवार को कहा कि भारत इस मामले को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के संपर्क में है।
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अजरबैजान और केन्या में एक-एक संदिग्ध को वहां के स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। भारत दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। बागची ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये नहीं कहा जा सकता की दोनों संदिग्धों पर वहां किस तरह की कानूनी कार्रवाई होगी लेकिन हमारे अधिकारी दोनों संदिग्धों के मुद्दे पर दोनों देशों के संपर्क में हैं।