फल खाने को लेकर दो किशोरों को रस्सी से बांध
मथुरा: थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत गांव नसीटी में एक विद्यालय के समीप विगत दिनों धार्मिक अनुष्ठान में आए कुछ फलों को दो किशोरों ने खा लिया तो इस पर दो लोगों ने अमानवीय प्रताड़ना देते हुए उन्हें रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई लगाई। जिसका वीडियो रविवार वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मामले की जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी करने की बात कही है।
वायरल वीडियो में यह मामला थाना मांट क्षेत्र के गांव नसीटी का है, यहां एक विद्यालय के समीप 22 जुलाई को एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था, अनुष्ठान में प्रसाद वितरण के लिए लाए गए फल विद्यालय में रखे थे,गांव के ही दो किशोरों ने इन फलों में से कुछ फल खा लिए।
कार्यक्रम के बाद गांव के ही दो भाइयों ने इन दोनों किशोरों को बुलाया और विद्यालय में रस्सी से बांध कर पीटा गया, यह देख उन्हें कोई बचाने नहीं आया, तो पप्पू ने 112 पर कॉल कर पीआरवी को बुला लिया, पुलिस दोनों किशोरों व एक किशोर के पिता को थाने ले आई, यहां किशोरों ने आपबीती सुनाई,पर पुलिस ने अपने तरीके से मात्र मारपीट व धमकी की तहरीर लिखवा ली। जिसका वीडियो रविवार वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह जावला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गयी है। इस घटना के बारे मे पीड़ित योगेश के पिता पप्पू द्वारा जानकारी दी गयी। इस संबंध में एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है रिर्पोट दर्ज कर आरोपियो को जल्द ही गिरफतार कर जेल भेजा जायेगा।