टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत दो आतंकवादी और पाक नागरिक ढेर

मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत दो आतंकवादी और पाक नागरिक ढेर

श्रीनगर (एजेंसी): केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार को सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में पाकिस्तानी नागरिक एवं लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुबह श्रीनगर के ऊपरी इलाके बरजुल्ला में संयुक्त अभियान शुरू किया।

सुरक्षा बल के जवान एक लक्षित स्थान की ओर बढ़ रहे थे , तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच चली मुठभेड़ में पाकिस्तानी नागरिक लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये।

यह भी पढ़े— राजमाता विजयाराजे ने जनसंघ अध्यक्ष बनने का ठुकरा दिया था ऑफर: मोदी 


उन्होंने बताया कि आसपास के स्थानों पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए वहां भी सुरक्षा बल तैनात हैं।


पुलिस महानिरीक्षक(कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने मुठभेड़ स्थल के पास संवाददाताओं को बताया कि पाकिस्तानी आंतकवादी की पहचान सैफुल्लाह के रूप में हुई है जो पिछले सप्ताह श्रीनगर के नाैगाम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमले के लिए जिम्मेदार है।

यह भी देखें:—  विजया राजे सिंधिया के जन्मशताब्दी पर PM मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का

इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि दूसरा आतंकवादी पुलवामा निवासी है जो बडगाम के चाडूरा में सीआरपीएफ पर हमले के लिए जिम्मेदार है जिसमें सितंबर में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button