कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशान जारी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुलगाम जिले के चिनिगम क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी ढेर हो गये।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हुई है।
यह भी पढ़े:— एयरफोर्स के लिए पहली ऐंटी-रेडिएशन मिसाइल रूद्रम तैयार
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था।
यह भी देखें:— मासूम से दुष्कर्म की वारदात , पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप FIROZBAAD
इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज से लग रहा था कि इलाके में तीन आतंकी हो सकते हैं। दोनों ओर से चली फायरिंग में दो आतंकी मारे गए जबकि एक अन्य आतंकी की तलाश जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।