जुगल किशोर ज्वेलर्स शॉप में करोड़ों की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
लखनऊ: लखनऊ में अमीनाबाद थाना क्षेत्र के जुगल किशोर ज्वेलर्स की ज्वेलरी की दुकान से हुई करोड़ों की चोरी में यूपी एसटीएफ व लखनऊ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
यूपी एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने बीते 82 घंटों में 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी और इसी निरीक्षण के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में चोरों की जानकारी हाथ लग गई।
40 लाख रुपये नगदी सहित पिस्टल बरामद
जुगल किशोर ज्वेलर्स के यहां से चोरी किए हुए करोड़ों के जेवरात और 40 लाख रुपये नगदी सहित चोरी हुई पिस्टल को बरामद करते हुए पुलिस ने शबरुद्दीन अंसारी उर्फ शेरा और शोएब नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरों से पूछताछ में चोरी करने के लिए रेकी करना और पूरे इंतजाम के साथ घटना को अंजाम देने का खुलासा हुआ है।
क्या है मामला
अमीनाबाद क्षेत्र में प्रसिद्ध जुगल किशोर ज्वेलर्स के दुकान पर बीते चार दिन पूर्व बड़ी चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सहित यूपी एसटीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया था।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़ें : – ऑनर किलिंग : इंदौर में जीजा की साले ने चाकू घोंपकर की हत्या – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos