हुसैनगंज में दो शातिर लुटेरे और मड़ियांव में तीन शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ। होली से पहले मडिय़ांव और हुसैनगंज पुलिस ने लुटेरे और चोरो को गिरफ्तार कर लूट और चोरी का माल बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। हुसैनगंज पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरे चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो मडिय़ाव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातो का खुलासा किया गया है।
रविवार की रात हुसैनगंज पुलिस ने क्राई ब्रान्च की टीम के साथ मिल कर छत्ता पुल अन्डर पास के पास से चेकिंग के दौरान रजौली बेहटा ईटौंजा के रहने वाले सुफियान और गढ़ैया बिल्लौच पुरा बाजार खाला के रहने वाले मुख्तार अहमद उर्फ मुनव्वर अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये दोनो शातिर लुटेरे है पुलिस ने इन दोनो के पास से लूट लूट की तीन चौन, 11 हजार 8 सौ रूपए, 260 ग्राम मारफीन, 315 बोर का एक तमन्चा और एक मोटर साईकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सुफियान और मुख्तार अहमद ने कुबूल किया है कि इनके पास से बरामद मोटर साईकिल पर ये लोग फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर सुनसान इलाको मे लोगो से लूटपाट करते थे पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगो के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है और लूट के मुकदमे दर्ज होने के साथ ही इनके खिलाफ तीन बार गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी हो चुकी है। इसके अलावा मडिय़ांव पुलिस ने बन्धा रोड पर कूड़ा घर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे तीन शातिर चोरो रहीम नगर विकास नगर के रहने वाले पुनीत कुमार, फैजुल्लागंज मडिय़ाव के रहने वाले रोहित कुमार और फैजुल्लागंज मडिय़ाव के रहने वाले सुमित को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 18 हजार 220 रूपए के अलावा भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद किया है। पु
लिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनो युवक शातिर किस्म के चोर है और गिरफ्तार किए गए चोरो ने कई थाना क्षेत्रो मे चोरी कई घटनाओ को अन्जाम देने की बात पुलिस के सामने कुबूल भी की है।