टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: ठाणे में पानी की टंकी साफ करने के दौरान हादसा, दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत; दो लोगों की हालत गंभीर

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Death ) के ठाणे (Thane) में एक आवासीय भवन (Residential Colony) में पानी की टंकी की सफाई के दौरान हादसा हो गया है। बताना चाहते हैं कि दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि उनके दो सहयोगियों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है जब शहर के नौपाड़ा इलाके में स्थित इमारत में चार मजदूर टंकी की सफाई कर रहे थे। नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई और दो अन्य ने दम घुटने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

उन्होंने कहा कि दोनों पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button