U-19 वर्ल्ड कप: पृथ्वी शॉ ने फ्रंट फुट पर आकर किया खूबसूरत ड्राइव, कमेंटेटर बोले- ये तेंदुलकर है
माउंट मौंगानुई। भारतीय टीम ने रविवार को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद लाजवाब गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 100 रन की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारतीय टीम के खाते में दो अंक आ गए हैं. जीत के हीरो रहे पृथ्वी शॉ ने 94 रनों की शानदार पारी खेली.
भारतीय कप्तान ने 100 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के जमाए. इस मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. पृथ्वी शॉ को अपनी पारी के दौरान उनके करियर की सबसे बड़ी प्रशंसा मिली. दरअसल, जब पृथ्वी शॉ ने फ्रंट फुट पर आकर एक खूबसूरत ड्राइव किया तो कमेंट्री कर रहे इयॉन बिशप ने कहा कि ये तेंदुलकर है. बता दें कि टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
Huge praise by Ian Bishop after this shot from Prithvi Shaw, calling it 'that is tendulkar' #U19CWC pic.twitter.com/zVkyY0knfj
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) January 14, 2018
कप्तान पृथ्वी शॉ की 94 रन की पारी और साथी सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा (86) के साथ 180 रन की साझेदारी से भारत ने सात विकेट पर 328 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और 228 रनों पर ही ढेर हो गई.