स्पोर्ट्स

U-19 WC फाइनल: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

नई दिल्ली: भारत की युवा क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 World Cup 2020) के फाइनल में पहले बैटिंग करेगी. उसके सामने उलटफेर करने के लिए मशहूर बांग्लादेश की टीम है. फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के पोचेस्फ्रूम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम (U19 Team India) अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब चार बार जीत चुका है. अब उसे पांचवें खिताब की तलाश है.

भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 Cricket World Cup) के सेमीफाइनल में परंपरागत पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. फाइनल में वही टीम उतर रही है, जिसने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. दूसरी ओर, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने वाले बांग्लादेश ने फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में हसन मुराद की जगह अविषेक दास को शामिल किया गया है.

भारतीय अंडर-19 टीम (India Under-19s) ने अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे साफ पता चलता है कि वह खेल के हर विभाग में उच्च दर्जे की टीम है. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में शतक जमाया था. गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई और अथर्व अंकोलेकर ने लगातार अच्छा किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है:
भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, सिद्देश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.

बांग्लादेश: अकबर अली (कप्तान), परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, अविषेक दास.

Related Articles

Back to top button