![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/IMG-20190209-WA0084.jpg)
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
यूपी कलारी पट्टू टीम को ओवरऑल तीसरा स्थान
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/IMG-20190209-WA0084.jpg)
उत्तर प्रदेश कलारी पट्टू एसाोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बधाई दी और कहा कि प्रदेश में खेल के स्तर को ऊँचा उठाने के लिये खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधा दी जाएगी और 12वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भी यूपी में कराया जायेगा।
पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैंः-
जूनियर वर्ग: रजतः अभिनव चौधरी (60 किग्रा), कांस्यः राजू सिंह यादव (50 किग्रा) व निकुंज राणा (70 किग्रा)
सीनियर वर्ग: स्वर्णः आलोक कुमार (70 किग्रा),