उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने जयंती पर डा.अखिलेश दास गुप्ता को अर्पित किए श्रद्धासुमन

लखनऊ। बैडमिंटन ही नहीं भारतीय खेल को नई दिशा देने वाले और यूपी में ओलंपिक मूवमेंट को नई पहचान देने वाले भारतीय बैडमिंटन संघ और यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे डा.अखिलेश दास गुप्ता को रविवार को उनकी जयंती पर यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
बैडमिंटन व अन्य खेलों के विकास में अतुलनीय योगदान को किया याद
इस सभा में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, खिलाडिय़ों, कोचेस तथा खिलाडिय़ों के अभिवावकों ने स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय, ने स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता जी के खेलों के विकास में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया। इस अवसर पर श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि डा.साहब हरदम खेल व खिलाडिय़ों के विकास के लिए तत्पर रहते थे तथा अब उनके सुपुत्र श्री विराज सागर दास से प्रदेश के खेल जगत को उम्मीद हैे कि श्री विराज अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए खेल जगत को नई दिशाएं प्रदान करेंगे। वहीं खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने कहा कि डा.साहब के दरवाजे खिलाड़ियों के लिए हर समय खुले रहते थे तथा खिलाड़ियों की वह खुले हृदय से मदद करते थे।

Related Articles

Back to top button