लखनऊ। अरसे बाद नाकआउट में पहुंची उत्तर प्रदेश की रणजी टीम मंगलवार (15 जनवरी) से अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहे रणजी ट्राफी के सौराष्ट्रके खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत के लिए सबकुछ झोंकने के इरादे से उतरेगी। युवा कप्तान अक्शदीप नाथ के नेतृत्व में इस सत्र में शानदार प्रदर्शन के साथ रणजी ट्राफी के नाकआउट दौर में जगह बनाने वाली आत्मविश्वास से भरी यह टीम लीग मैचों की तरह ही क्वार्टर फाइनल में भी जीत के लिए बेताब है।
रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र से मुकाबला 15 जनवरी से
हालांकि यूपी के गेंदबाज एक बार फिर बड़ी भूमिका में होंगे लेकिन इस बार उनके के सामने टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा भी होंगे। उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान अक्शदीप नाथ ने एक बातचीत में साफ कर दिया है कि सौराष्ट्र टीम को हल्के में नहीं लेंगे क्योंकि उनके पास कुछ चोटी के खिलाड़ी है, खासकर पुजारा। उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान यह भी कहा है कि पुजारा ही नहीं कुछ और खिलाड़ी है जिनको लेकर यूपी सतर्क है। उन्होंने कहा कि खुशी है उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अक्शदीप ने कहा कि उनकी टीम ने पूरे सत्र में शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पांच जीत के साथ उनकी टीम यहां पर बुलंद हौसले के साथ उतरेंगी, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पुजारा यूपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
नेट्स पर कड़े अभ्यास से यूपी ने दिए अपनी तैयारियों के संकेत
आज इस इरादे से उत्तर प्रदेश टीम ने दोपहर में कड़ा अभ्यास किया। यूपी टीम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर कड़ा अभ्यास किया। यूपी रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप सी में 41 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है और काफी मजबूत है। वहीं ग्रुप ए में सौराष्ट्र 29 अंक दूसरे नम्बर पर थी लेकिन इस मुकाबले में वह थोड़ी मजबूत भी दिख रही है क्योंकि उसके सबसे अनुभवी व खतरनाक खिलाड़ी पुजारा और जयदेव उनाकांत भी पूरी तैयारी के साथ लखनऊ आये हैं।
चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनाकांत के होने से सौराष्ट्र का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को सौराष्ट्र ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में यूपी के लिए राह आसान नहीं होगी लेकिन वह इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए पूरा जोर लगा देंगी। यूपी की टीम ने नेट्स पर रविवार को कड़ा किया है। कोच मंसूर अली की देखरेख में यूपी टीम के बल्लेबाजों कप्तान अक्शदीप नाथ, माधव कौशिक, अलमास शौकत, प्रियम गर्ग, मो. सैफ ने नेट्स पर बॉलिंग मशीन लगाकर कड़ा अभ्यास किया। इसमें प्रियम गर्ग, रिंकू ने लम्बे-लम्बे शाट भी मारे। उधर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना एक बार फिर इस मुकाबले में नजर नहीं आयेंगे क्योंकि यूपी की टीम ने अपने दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना के बिना अभ्यास किया। बताते चलें कि ग्रीन पार्क में यूपी टीम के पहले रणजी मैच में भी गोवा के खिलाफ भी सुरेश रैना टीम में शामिल नहीं हुए थे और अंतिम मैच भी वह नहीं आए है।