UAE: भारतीय मूल के मैनेजर ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को सुसाइड बॉम्बर से ज्यादा खतरनाक बताया
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक वित्तीय कंपनी में भारतीय मूल के मैनेजर मितेश उदेशी ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों को आत्मघाती हमलावरों (सुसाइड बॉम्बर) से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। अपनी फेसबुक पोस्ट में मितेश ने एक इन्फोग्राफ भी साझा किया है, जिसके अनुसार खुद को बम से उड़ा देने वाला जिहादी 20 लोगों की जान लेता है, लेकिन आज कोरोना संक्रमण के समय में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से 2000 लोगों की जान पर बन जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट को इस्लामोफोबिक बताया जा रहा है। मितेश को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की जा रही है। वहीं, कंपनी ने भी मितेश के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। गल्फ न्यूज के मुताबिक मितेश की यह पोस्ट कुछ फर्जी वीडियो के आधार पर थी। इन वीडियो का संबंध भारत से है, जिसमें दावा किया गया है कि तब्लीगी जमात से संबंधित लोग पुलिस पर थूक रहे थे।
इस पोस्ट की जानकारी मीडिया में आने के बाद उनकी कंपनी के कानूनी सलाहकार का बयान भी आ गया गया। इसमें कहा गया है, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर यह साबित होता है कि यह पोस्ट उन्होंने (मितेश उदेशी) ने की है तो उनके खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात के कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा। इस तरह के मामलों में हम जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रखते हैं।’