अन्तर्राष्ट्रीय

चीन की कोरोना वैक्सीन टेस्ट में मात्र 85 प्रतिशत है प्रभावी : यूएई

अबूधाबी : यूएई की ओर से बुधवार को कहा गया है कि चीन की कोरोना वैक्सीन फेडरेशन ऑफ शेखडोम्स में टेस्ट किया गया है जिसमें यह 85 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है।

31,000 वॉलंटियर्स को शामिल किया गया था

दरअसल यूएई में वैक्सीन के ट्रायल के दौरान 125 राष्ट्रों से 31,000 वॉलंटियर्स को शामिल किया था। 18 से 60 वर्ष तक के वॉलंटियर्स को 28 दिनों में वैक्सीन के दो डोज दिए गए। यूएई की हेल्थ और प्रिवेंशन मिनिस्ट्री की ओर से नतीजों की घोषणा करते हुए बताया गया है कि सिनोफार्म सीएनबीजी के फेज तीन के ट्रायल के आंतरिक विश्लेषण की समीक्षा की है। विश्लेषण में सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर चिंताएं सामने नहीं आई।

यह भी पढ़े:- आजमगढ़ : गोसाईंगंज बाजार में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या – Dastak Times 

यूएई में हुई टेस्टिंग

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घोषित किए गए नतीजों में केवल यूएई में हुई टेस्टिंग के लोग शामिल हैं या फिर चीन और अन्य जगहों के नतीजे भी इसमें शामिल हैं। बयान में वैक्सीन के आधिकारिक पंजीकरण की बात भी कही गई है। उल्लेखनीय है कि सिनोफार्म वैक्सीन को कुछ देशों में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। साथ ही कंपनी अभी भी 10 देशों में लेट स्टेज क्लीनिकल ट्रायल्स करा रही है।

दरअसल सीनोफार्म वैक्सीन वायरस के शॉट टेस्टिड तकनीक (टेक्नोलॉजी) पर निर्भर करता है। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम सहित यूएई के शीर्ष अधिकारियों को सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन की टेस्टिंग के दौरान इसके शॉट्स दिए गए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button