कैबिनेट में पारित हुआ यूसीसी, शीघ्र होगा लागूः सीएम धामी
श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल में उमड़ा जनसैलाब, CM धामी ने कहा- हमने जनता से जो वादे किए, उसे पूरा किया
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल में जनसभा और रोडशो कर भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती आशा उपाध्याय एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्यमंश्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लेकर आएंगे। आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में हमने सर्वसम्मति से यूसीसी को पारित कर दिया है, जिसे शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। हमने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।
राज्य के नागरिकों को मिलने जा रही है UCC की सौगात ! pic.twitter.com/fdLBg3Jzqe
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। कहा कि अपने विशेष वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद श्रीनगर का तेजी से विकास होगा। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, देवप्रयाग के विधायक श्री विनोद कंडारी, श्री रमेश चंद गडिया, श्री विनोद, श्री विपिन मैठाणी, श्री कमल किशोर रावत, अनिका बोहरा, भवानी गायत्री समेत कई लोग उपस्थित रहे।