साधु- संतों की रक्षा में असफल साबित हुई उद्धव ठाकरे सरकार : नारायण राणे
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार सूबे में साधु-संतों की रक्षा में असफल साबित हुई है।
पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या के बाद भी आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच आवश्यक है। भाजपा इस मांग को लेकर राज्य सरकार के विरोध में जनआक्रोश मोर्चा आंदोलन जारी रखने वाली है।
नारायण राणे ने कहा कि कोरोना की वजह से भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर आंदोलन नहीं किया जा रहा था लेकिन इस दरम्यान सरकार की ओर से इस मामले में सिर्फ आरोपितों को बचाने का काम किया गया है।
इससे साधु-संतों में राज्य सरकार के प्रति रोष फैला हुआ है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिर्फ पिंजरे में बैठे हुए हैं और कोई भी विकास काम नहीं कर रहे हैं। संतों की धरती महाराष्ट्र में हर तरफ अशांति फैली हुई है।
यह भी पढ़े: Covid -19 : अस्पतालों का दौरा करेंगी दस टीमें: गृह मंत्रालय
सुबह जन आक्रोश मोर्चा निकालते समय गिरफ्तार भाजपा विधायक राम कदम को खार पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल गई । इसके बाद राम कदम ने कहा कि राज्य सरकार ने पालघर के असली आरोपितों को बचाने का काम किया है।
इसलिए भाजपा ने जनआक्रोश आंदोलन करने का निर्णय लिया है। वह पालघर स्थित घटनास्थल पर जाकर दीप जलाना चाहते हैं,लेकिन सरकार इस काम के लिए भी उन्हें रोक रही है। राम कदम ने कहा कि औरंगाबाद में भी सात दिन पहले साधुओं पर हमला हुआ है।
महाराष्ट्र की धरती पर साधु-संत सुरक्षित नहीं है, इसलिए भाजपा का राज्य सरकार के विरोध में आंदोलन इसके आगे भी जारी रहने वाला है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।