उद्धव ठाकरे की एकनाथ शिंदे को चुनौती, कहा- महाराष्ट्र में मोदी के नाम पर वोट मांगो
संभाजी नगर. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को छत्रपति संभाजी नगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) में आयोजित ‘वज्रमूठ’ सभा में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राज्य की शिंदे-भाजपा सरकार को महाराष्ट्र में मोदी के नाम पर वोट मांगने की चुनौती दी है।
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने पार्टी चुराई, सिंबल चुराया, अब मेरा बाप चोरी करने जा रहे है। अब मैं चुप नहीं रहूंगा। हिम्मत है तो मोदी के नाम पर वोट मांगो, मैं बालासाहेब के नाम से मांगता हूं, फिर देखते हैं महाराष्ट्र किसके साथ है।” ठाकरे ने कहा, “भाजपा ने न्यायपालिका को अपने हाथ में लेने की कोशिश शुरू कर दी है। जिस दिन अदालत इनके नीचे होगी, वह दिन लोकतंत्र का आखरी दिन होगा।” उन्होंने कहा, “इजरायल में भी ऐसा ही हो रहा है और देखने में आया कि तमाम लोग और अधिकारी और कर्मचारी इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।”
ठाकरे ने कहा, “कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है। मेघालय में जिन संगमों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, अब उन्हीं के साथ ये लोग सत्ता बनाते हैं। यदि भाजपा भ्रष्टाचार का समर्थन करती है, तो यह भारत के लोगों का अपमान है।” उन्होंने ने कहा, “हम तुम्हारा हिंदुत्व स्वीकार नहीं करेंगे। पहले भाजपा के मंच पर संत नजर आते थे, अब अवसरवादी नजर आ रहे हैं। क्या सावरकर के अखंड भारत के सपने को पूरा करने की हिम्मत है?
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, “अगर पीएम मोदी को कुछ कहा जाता है तो ओबीसी का अपमान हो जाता है। पीएम ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है तो हमारी छवि का क्या? विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तार किया जा रहा है। भाजपा ने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में लिया है।”
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से पूछा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तो क्या इस देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं? उन्होंने पीएम मोदी की डिग्री को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “एक तरफ युवाओं को डिग्री दिखाने पर भी नौकरी नहीं मिलती, लेकिन प्रधानमंत्री से डिग्री मांगते हैं तो 25 हजार का जुर्माना भरना पड़ता है। उद्धव ठाकरे ने पूछा कि उनके कॉलेज का एक छात्र कैसे प्रधानमंत्री बन गया, उस कॉलेज को उन पर गर्व कैसे नहीं हो सकता था।