यूईएफए चैम्पियंस लीग : प्री- क्वार्टर में हारी रोनाल्डो की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क : यूईएफए चैम्पियंस लीग में पुर्तगाल के दिग्गज क्लब पोर्टो ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब युवेंटस को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दूसरे लेग के मैच में युवेंटस 3-2 से आगे रही. पहले लेग में पोर्टो की टीम 2-1 से आगे थी. 4-4 का एग्रीगेट होने पर अवे गोल्स पर चर्चा हुई. इस आधार पर पोर्टो की टीम ने युवेंटस के मैदान पर 2 गोल और युवेंटस ने पहले लेग में 1 ही गोल दागा था. दूसरे लेग में युवेंटस से फेडेरिको चिएसा ने 49वें और 63वें मिनट में दो गोल किये जबकि एड्रियेन रैबियॉट ने 1 गोल दागे. पोर्टो से मेंहदी 54वें मिनट में दूसरे यलो कार्ड से मैदान से बाहर भेजे गए.
पोर्टो के लिये सर्जियो ओलिविएरा ने 19वें और 115वें मिनट में दो गोल किये. युवेंटस की टीम रोनाल्डो के टीम में आने के बाद से लगातार तीसरे वर्ष चैम्पियंस लीग के नॉकआउट राउंड से बाहर हुई है. रोनाल्डो ने 2018 में युवेंटस जॉइन किया था. 2018 से पहले युवेंटस की टीम 4 वर्ष में 2 बार यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई थी. ये 15 साल में पहली बार है जब रोनाल्डो लगातार 3 वर्ष में एक भी बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके.
मेंहदी तारेमी को रेड कार्ड मिलने के बाद पोर्टो की टीम 10 प्लेयर्स के साथ खेलने उतरी थी. एक और मुकाबले में क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने सेविला को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. स्ट्राइकर अर्लिंग हालंद ने दो गोल किये. सेकंड लेग के मुकाबले में बोरूसिया डॉर्टमंड ने सेविला से 2-2 का ड्रॉ खेला. पहले लेग में डॉर्टमंड की टीम 3-2 से आगे चल रही थी. 5-4 से एग्रीगेट में आगे रहने की वजह से डॉर्टमंड की टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos