करिअर

UGC NET: इस बार परीक्षा में होंगे ये बड़े बदलाव

ऐसे अभ्यर्थी जो यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले है. उनके लिए यह खबर काफी राहत प्रदान करने वाली हो सकती हैं. दरअसल, इस बार से इस परीक्षा में कुछ बड़े बदलाव किये गए है. जो कि, छात्रों के हित मे होंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने परीक्षा के पैटर्न को नया रूप दिया है. वहीँ, बोर्ड ने जेआरएफ जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानि नेट में आयु सीमा में परिवर्तन किया है. पहले नेट परीक्षा में शामिल होंने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष थी, जिसे अब 30 वर्ष कर दिया गया है. UGC NET: इस बार परीक्षा में होंगे ये बड़े बदलाव

आपको बता दे कि, बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी दी हैं. जारी अधिसूचना के मुताबिक़, नेट की परीक्षा जुलाई की 8 तारीख को होगी. वहीं, ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 6 मार्च से आवेदन कर सकते है. ख़बरों की माने तो 6 मार्च 2018 से आवेदन के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी.  6 मार्च को आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी. जो कि, 5 अप्रैल तक संचालित की जाएगी. 5 अप्रैल आवेदन करने की अंतिम तिथि है. 

आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 6 अप्रैल तय की गयी हैं. जहां उम्र सीमा में बदलाव किया गया है. वहीं, पेपर का फॉर्मेट भी परिवर्तित होगा. इस बार परीक्षा पेपर 200 अंको के होंगे. जो कि, पहले 450 अंकों के होते थे. वहीं, परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. पहले 175 प्रश्न पूछे जाते थे. पहले तीन पेपर आयोजित किये जाते थे. परन्तु, इस बार 2 पेपर ही आयोजित किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button