अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

शिंजियांग में जुमे के दिन उइगरों को जबरन परोसा जा रहा है सूअर का मांस

नई दिल्ली: चीन के शिंजियांग प्रांत में ‘री-एजुकेशन’ कैंप में रह रहे उइगर मुसलमानों को हर जुमे के दिन खाने के लिए जबरन सुअर का मांस परोसा जा रहा है।

चीन सरकार की ओर से किए जा रहे इस अत्याचार से पीड़ित महिला सेरागुल सौतबे ने समाचार चैनल अल जजीरा को साक्षात्कार के दौरान बताया कि हर जुमे के दिन उन्हें जबरन सूअर का मांस खाने के लिए दिया जाता है और खाने से मना करने पर सख्त सजा दी जाती है।

सौतबे का कहना है कि जानबूझकर जुमे का दिन ही सूअर का मांस देने के लिए रखा गया है क्योंकि यह दिन मुस्लिम धर्म में पवित्र माना जाता है। पीड़ित सौतबे एक मेडिकल फिजिशियन हैं और स्वीडन में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों को बयान करते हुए एक किताब भी लिखी है। इसमें यह भी बताया गया है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की जाती थी।

यह भी पढ़े: वर्ष 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, जेपी नड्डा ने किया उत्तराखंड से आगाज – Dastak Times 

इन्हीं हालातों से गुजरी एक अन्य पीड़ित जुमरेत दावूत ने बताया कि 2 महीनों तक प्रशासन ने पाकिस्तान से संपर्क को लेकर इनसे पूछताछ की। दरअसल पाकिस्तान इनके पति का जन्मस्थान है। उनसे कई सवाल पूछे गए जैसे उनके कितने बच्चे हैं और उन्होंने कुरान पढ़ी है कि नहीं।

उन्होंने बताया कि उन्हें कैंप के पुरुष अधिकारियों से वॉशरूम जाने की अनुमति के लिए भीख मांगनी पड़ती थी। अनुमति मिलने पर पुरुष अधिकारी हथकड़ी लगाकर उन्हें वॉशरूम लेकर जाते थे।

उल्लेखनीय है कि साल 2019 में शिंजियांग के शीर्ष प्रशासक शोहरत जाकिर ने कहा था कि शिंजियांग एक पिग रेजिंग क्लब में परिवर्तित होगा। इस परियोजना के लिए काशगर की कोनाक्सआहर काउंटी की 25 हजार स्कवॉयर मीटर की जमीन के लिए 23 अप्रैल 2020 को एक डील पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए।

यह शिंजियांग में रहने वाले लोगों का संस्कृति और धर्म को पूरा तरह से मिटा देने का प्रयास था। शिंजियांग क्षेत्र में उइगरों पर हो रहे अत्याचारों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हुई है लेकिन चीन ने लगातार खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button