UK: कोरोना का संकट, सरकार ने कहा- तीन महीने तक घर में रहिए
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/03/110743968_hi059656792.jpg)
लंदन: ब्रिटेन में 15 लाख कमजोर लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक खतरा है। ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि उन्हें इस महामारी से बचने के लिए कम से कम 12 सप्ताह तक घर पर रहना चाहिए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि जो जटिल बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा जटिल बीमारियों में अंग प्रत्यारोपण, हड्डी, रक्त कैंसर, सिस्टिक फाइ ब्रोसिस जैसे रोग शामिल हैं। इनके रोगियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए खुद लंबे समय तक सबसे पृथक रखना चाहिए। इसके लिए तीन महीने तक रोगी घर में रहें।
सचिव रॉबर्ट जेनरिक ने एक बयान में कहा कि इन कमजोर लोगों के लिए जोखिम ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को घर पर रहना चाहिए और अपनी रक्षा करनी चाहिए। जेनरिक ने कहा कि सरकार अत्यंत संवेदनशील व्यक्तियों को खुद को ढालने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने के लिए सुझाव दे रही है। इन जोखिम वालों समूहों को सरकार फोन लाइन और किराने का सामान या दवाई देने की व्यवस्था खुद करेगी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोनो वायरस से 177 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को ब्रिटेन की सरकार ने बार, पब और रेस्तरां को बंद करने का फैसला लिया है।