मंत्रिमंडल में बगावत के बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है पिछले कुछ दिनों से उनके मंत्रिमंडल के मंत्री इस्तीफा दे रहे थे और उन पर लगातार दबाव बना रहे थे कि वह इस्तीफा दें। 4 कैबिनेट मंत्रियों द्वारा दिए गए इस्तीफे से शुरू हुई यह राजनीतिक विघटन प्रक्रिया तब अपने अंजाम को नज़र आने लगी जब आज 39 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया और उसके बाद बोरिस जानसन की मुसीबत बढ़ गई।
इस प्रकार ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता का संकट गहराया गया है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने जानसन सरकार से हाल ही इस्तीफा कुछ ही समय पहले दिया था जिससे ये लगने लगा था कि जानसन सरकार शायद लंबे समय तक न चल पाए। ब्रिटेन के बाल एवं परिवार मंत्री विल क्विंस और पार्लियामेंट प्राइवेट सेक्रेटरी लॉरा ट्रॉट के इस्तीफे ने जानसन को कल ही बड़ा झटका दिया था।
बोरिस जानसन द्वारा इस्तीफे के बाद अब इस बात पर चर्चा होनी शुरू हो गई है कि ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन हो सकता है। इस मामले में त्यागपत्र देने वाले वित्त मंत्री ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा है। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में 6 नाम आगे चल रहे हैं जिसमें सबसे आगे ऋषि सुनक का नाम है। सुनक की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है। 2015 में सुनक पहली बार सांसद बने थे। उन्होंने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने यानी ब्रेक्जिट का पुरजोर समर्थन कर अपनी पार्टी में पकड़ और प्रभाव बनाया था।