अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन : कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर सरकार देगी मुआवजा

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट होने पर सरकार मुआवजा देगी। सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है।

हेल्थ केयर विभाग की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन डैमेज पेमेंट स्कीम के तहत कोरोना को एहतियाती कदम के तौर पर संभावित ऋण के लिए कवर की गई बीमारियों की सूची में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि सख्ती के साथ चेक किए जाने के बाद ही टीके लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े: Breaking : पाकिस्तान की चाल, नई ‘फैक्‍ट्री’ में बना रहा है परमाणु बम – Dastak Times

कोरोना वैक्सीन से किसी भी संभावित दुष्परिणाम के लिए मुआवजा हाल के महीनों में बहस का विषय रहा है क्योंकि विश्व में वैक्सीन विकसित करने और उसे स्वीकृत करने में रिकॉर्ड समय में काम किया गया।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में वीडीपीस का गठन साल 1979 में किया गया। इसके अंदर वैसे पीड़ित आते हैं जिन्हें कॉमन वैक्सीन से साइड इफेक्ट हुए हैं। जैसे मीसल्स, स्मॉलपॉक्स आदि। साल 2009 में एच1एन1 स्वाइन फ्लू के वैक्सीन को भी इस सूची में डाला गया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button