अन्तर्राष्ट्रीय

भारत आने वाले लोगों के लिए ब्रिटेन ने अपडेट की ट्रैवल एडवाइजरी, कही ये बात

ब्रिटेन की सरकार ने शनिवार को भारत की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए आधिकारिक एडवाइजरी को अपडेट किया है. नई दिल्ली ने पिछले दिनों ब्रिटिश सरकार को करारा जवाब देते हुए देश आने वाले नागरिकों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया था. ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में वह भारतीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.

यूके फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) द्वारा अपडेट की गई ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि सोमवार से भारत जाने वाले सभी यात्रियों को दस दिनों अनिवार्य क्वारंटाइन का सामना करना होगा. इसके साथ ही आठवें दिन एडिशनल कोविड-19 टेस्ट भी होगा. ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ”भारत में प्रवेश के लिए नियमों को बनाने और उसे लागू करने के लिए भारतीय अधिकारी जिम्मेदार हैं. हम उनके साथ संपर्क में हैं, और नियमों में किसी भी बदलाव पर नई जानकारी के साथ GOV.UK पर अपडेट करेंगे.”

अपडेटेड एफसीडीओ एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में आने वाले सभी यात्रियों को अपनी टीकाकरण की स्थिति के बावजूद हवाई अड्डे पर आगमन पर और आगमन के आठ दिन बाद, अपनी लागत पर एक कोविड -19 आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा. साथ ही 10 दिनों तक अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में रहना होगा.

एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे सभी यात्रियों को आइसोलेशन/क्वारंटाइन के तहत राज्य/जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जाएगी. बता दें कि भारत सरकार ने पिछले दिनों ब्रिटेन को करारा जवाब दिया था. दरअसल, ब्रिटेन ने भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट को मंजूरी नहीं दी है, जिसकी वजह से ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना पड़ता है. इसके बाद ही केंद्र सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए नियमों में बदलाव करते हुए क्वारंटाइन, कोविड-19 टेस्ट आदि अनिवार्य कर दिया था.

Related Articles

Back to top button