देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक महानगर अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में होटल द्रोण में हुई । मंगलवार को हुई इस बैठक में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने महानगर देहरादून इकाई के एक दिवसीय अधिवेशन का सुझाव दिया। यह अधिवेशन 20 अगस्त को होगा। महानगर मंत्री दीपक मधवाल को अधिवेशन का संयोजक नियुक्त किया गया है।
बैठक में दीपक रावत, किरण रावत,दीपक मधवाल , मीनाक्षी सिंह , अभिषेक बहुगुणा, मुकेश कुनद्रा, मुकेश ज़ोशी, दिनेश रावत, सूरज पवाँर,अरुण शर्मा, विनोद रावत, मधुसूदन नौटियाल, जितेंद्र, स्वाति, सोनम आदि उपस्थित थे।