टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
यूक्रेन संकट: PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, अबतक 13 हजार 700 भारतीयों की सुरक्षित हुई वतन वापसी
नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस के बीच जारी विवाद को कई दिन हो गए हैं लेकिन फिर भी ये सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा। वहीँ, दोंनो देशों में जारी जंग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एक उच्च स्तर की मीटिंग करे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में ऑपरेशन गंगा की सफलता का अपडेट ले रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के अनुसार सभी भारतीयों को खारकीव से निकाल लिया गया है।
अब से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘शनिवार को स्पेशल फ्लाइट के जरिए 3 हजार भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाया गया। इन लोगों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से एयरलिफ्ट करके भारत आने वाली स्पेशल फ्लाइट में बैठाया गया। अब तक स्पेशल फ्लाइट के जरिए 13 हजार 700 भारतीय सुरक्षित वापस लाए जा चुके हैं।’