भारत दौरे पर यूक्रेन के विदेश मंत्री, कहा- शांति स्थापित करने की कोशिश
नई दिल्ली: यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे हैं. यह भारत की उनकी पहली यात्रा है. कुलेबा ने दिल्ली पहुंच कर कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच बातचीत आगे बढ़ाएंगे और शांति स्थापित करने की कोशिश करेंगे. इसी बीच कुलेबा ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा कि हाल के समय में दोनों देशों के बीच विभिन्न सत्र की बातचीत हुई है. हमें इस बात की खुशी है हमारे कुछ द्विपक्षीय तंत्र भी सक्रिय हुए हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में द्विपक्षीय संबंधों को गति मिली है. आज, इस चर्चा के बाद, हम अंतर सरकारी आयोग की बैठक की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं. आपकी यात्रा हमें आपके अपने क्षेत्र की स्थिति को समझने का अवसर देती है. हमारी टीमें हैं चर्चा के लिए एक बहुत बड़ा एजेंडा तैयार किया.
माना जा रहा है कि दोनों देश स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी पर चर्चा कर सकते हैं. जयशंकर ने अपनी बातचीत से पहले एक्स पर पोस्ट किया, हैदराबाद हाउस में यूक्रेन के विदेश मंत्री का स्वागत है. विदेश मंत्री ने हैदराबाद हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी साझा की. कुलेबा की यात्रा दो साल से अधिक पुराने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों के लिए है.
बता दें कि 20 मार्च को पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत करने के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात की थी. पीएम ने दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध में शांति स्थापित करने की बात कही थी. वहीं, पुतिन से बातचीत के दौरान उन्होंने, पांचवी बार चुनाव जीतने के लिए बधाई दी थी.