अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की जाएंगे फ्रांस की यात्रा, इमैनुएल मैक्रों के साथ करेंगे वार्ता

पेरिसः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार रात फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता के लिए पेरिस की यात्रा करेंगे। कई पड़ाव वाली यूरोप की उनकी यात्रा के दौरान रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का नए सिरे से संकल्प जताया गया है। मैक्रों के कार्यालय ने जेलेंस्की की फ्रांस यात्रा की पुष्टि की।

फ्रांस ने जेलेंस्की की यात्रा के लिए एक विमान जर्मनी भेजा है जहां उन्होंने चांसलर ओलाफ शोल्ज से रविवार को मुलाकात की। मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि दोनों नेता रात के खाने पर बातचीत करेंगे और मैक्रों यूक्रेन के मौलिक हितों की रक्षा के लिए फ्रांस और यूरोप के अटूट समर्थन की पुष्टि करेंगे।

Related Articles

Back to top button