उत्तराखंड

UKSSSC Paper Leak: SIT ने सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट…अब CM धामी ले सकते हैं युवाओं के हित में बड़ा फैसला!

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक लेवल परीक्षा पेपर लीक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक SIT का गठन किया था। SIT ने रविवार को अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है। बता दें कि इस जांच कमेटी की निगरानी रिटायर्ड जस्टिस यू.सी. ध्यानी कर रहे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोग अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कम से कम समय में अधिक से अधिक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों एवं संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि प्रकरण की CBI जांच की संस्तुति की जा चुकी है। मामले की जांच पूरी निष्पक्षता सुनिश्चित से करने के लिए ये कदम उठाया गया है। सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे।

गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर छात्रों के विरोध प्रर्दशन के बाद सीएम धामी सीबीआई जांच का ऐलान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि SIT की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि कि राज्य सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि भविष्य में ये सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकार का उद्देश्य है कि अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का भरोसा राज्य की परीक्षा प्रणाली पर हर हाल में कायम रहे। अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री धामी के अगले कदम पर टिकी हैं कि वह सितंबर की परीक्षा के संबंध में क्या निर्णय लेते हैं।

Related Articles

Back to top button