दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे उमेश यादव, और किसी ने नहीं लगाई बोली
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 की नीलामी में उमेश यादव को उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये पर दिल्ली कैपिटल्स टीम ने ख़रीदा. इस नीलामी में दिल्ली ने ही उनके लिए बोली लगाई थी. आईपीएल 2020 में आरसीबी में रहे उमेश यादव को यूएई में खेले जा चुके आईपीएल के 13वें सीजन में 2 मैच में खेलने का अवसर मिला.
लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं हासिल हुई थी. उन्हें पिछले सीजन में आरसीबी ने 4.20 करोड़ में खरीदा था और इस सीजन के लिये उन्हें रिलीज किया था. उमेश यादव ने 2010 में आईपीएल करियर की शुरुआत की और 6 विकेट झटके थे. उमेश यादव ने आईपीएल के 11 सीजन में 121 मैच में 119 विकेट लिए है.
आईपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन 24 रन देते हुए चार विकेट रहा है जो उन्होंने 2013 सत्र में किया था. उन्होंने वहीं एक सीजन में सबसे अधिक विकेट 2018 में झटके थे और 14 मैचों में विकेट झटके थे. उमेश यादव इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व चौथे टेस्ट के लिये भारतीय टीम का हिस्सा भी है लेकिन इसके लिये उन्एहें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos