पंजाब के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने के लिए अंपायर भी जिम्मेदार
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार से प्लेऑफ से बाहर हो गयी. राहुल के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 सितंबर को बनाए कम रन टीम पर भारी पड़े.
उस मुकाबले में सुपर ओवर में जाने से पहले टीवी फुटेज से मालूम हुआ कि स्क्वेयर लेग अंपायर नितिन मेनन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जोर्डन को शॉर्ट रन के लिए बुलाया था. टीवी रिप्ले के अनुसार, जोर्डन का बल्ला क्रीज के अंदर था. उन्होंने पहला रन पूरा कर लिया. मेनन के अनुसार जोर्डन क्रीज तक नहीं पहुंचे थे जिससे पंजाब के स्कोर में एक रन ही जुड़ा.
और तकनीकी सबूत होने के बाद भी फैसला नहीं बदला गया अंतिम ओवर में पंजाब को 13 रन की दरकार थी और पंजाब एक रन पीछे रह गयी. और सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत हासिल की. हार के बाद राहुल ने बोला कि हमने शानदार बल्लेबाजी नहीं की. कई मुकाबलों में शानदार स्थिति के बाद हम रिजल्ट को अपने पक्ष में नहीं कर सके. इसके लिए हम जिम्मेदार हैं. राहुल के अनुसार उन्हें 180-190 रन के स्कोर की उम्मीद थी. वैसे राहुल ने आईपीएल के 14 मुकाबले में 670 रन बनाये है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।